सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल (video viral) होते रहते हैं. जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरत में डाल देते हैं . सोशल मीडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर आपकी सांस रुक जाएगी।
पेरेंट्स की छोटी सी लापरवाही कभी-कभी बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बीच सड़क पर एक बच्चा आ जाता है और तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से बच जाता है.
इस वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जो सड़क किनारे खड़ा है. अचानक बच्चा सड़क की तरफ भागने लगता है. इस बीच एक शख्स बच्चे को सड़क पर भागते हुए देखता है और तुरंत उसे पकड़ने के लिए दौड़ता है.
दूसरी तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा होता है और इस तरह से बच्चा सड़क के बीचों बीच भाग रहा होता है. और कुछ ऐसा चमत्कार होता है कि बच्चा जैसे ही ट्रक के पहिये की तरफ कदम बढ़ाता है वो शख्स मजबूती से बच्चे को पकड़कर अपनी तरफ खींच लेता है और बच्चा बाल-बाल ट्रक के नीचे आने से बचता है.
धड़कने तेज कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.