जोगी और मोदी एक समान दोनों के पास अमित दोनों लोगों को गुमराह करने के लिए जुमलेबाजी करते हैं : सीएम भूपेश बघेल
रायपुर : बिहार से लौटे सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत कहा की नरेंद्र मोदी और अजीत जोगी दोनों में समानता हैं.जहाँ दोनों के सरनेम मिलते जुलते हैं वही दोनों के पास अमित हैं. दोनों लोगों को गुमराह करने के लिए जुमलेबाजी करते हैं। दोनों 10-10 महीने जेल में गुजार चुके हैं।
भाजपा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाना चाहती है-
वही बीते दिनों हुए पत्रकार पर हमले पर भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकार से मारपीट को लेकर कहा कि भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर यही हाल रहा तो पत्रकार सुरक्षा कनून जल्द ही बनाना होगा। कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के साथ परिस्थितियां बनती हैं। मगर कभी पीटा नहीं जाता। भाजपा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाना चाहती है। अपने हार की खीझ बीजेपी पत्रकारों पर निकाल रही हैं।
ईडी, सीबीआई, सीआईडी समेत सभी जांच एजेंसियों को मोदी सरकार अपने हिसाब से चला रही-
कल रात से पीएम मोदी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की लड़ाई पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में सीबीआई द्वारा कार्रवाई किए जाने के मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ईडी, सीबीआई, सीआईडी समेत सभी जांच एजेंसियों को मोदी सरकार अपने हिसाब से चला रही है। इसी का नतीजा है कि राजनीतिक दुर्भावना के तहत एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।