
रायपुर-राजधानी के तेलिबांधा मरीन ड्राइव में हुक्का डिलीवरी बॉय हुक्का की होम डिलीवरी कर रहा था .तेलिबंधा पुलिस ने पैदल गस्त व चेकिंग के दौरान डिलीवरी बॉय को हुक्का सहित पकड़ा. पुलिस ने टेमरी निवासी टेकचंद साहू से 7 नग हुक्का pot व जर्दा तम्बाकू युक्त रॉ मटीरीयल पाइप कोक सिगड़ी आदि जप्त किया.
बता दे कि इसके पूर्व में युवक कैफ़े में काम करता था. कैफ़े में हुक्का बंद होने से डिलीवरी का काम खोज निकला.अपने परिचित ग्राहकों को सप्लाई करता था. आरोपी टेकचंद के खिलाफ कोत्पा ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गयी. इस समय रायपुर पुलिस की लगातार चेकिंग व रेड कार्यवाही जारी है.