पत्नी पर चढ़ाई कार, बचाने आए बेटे को भी रौंद कर मार डाला, आरोपी की तलाश में पुलिस
गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के बलवार में प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी से विवाद के बाद उसकी हत्या करने के इरादे से उसपर कार चढ़ा दी। वहीं मां को बचाने की कोशिश कर रहा बेटा कार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बांसगांव थाना क्षेत्र के मूल निवासी प्रापर्टी डीलर चौथी गुप्ता पिपराइच इलाके के बेलवार में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की रात चौथी घर लौटे तो पत्नी मंजू पर किसी और से मोबाइल फोन से बात करने का आरोप लगाकर वह विवाद करने लगे। इसके बाद पत्नी को मारते हुए घर से बाहर ले आए और जमीन पर गिरा कर अपनी चार पहिया वाहन को स्टार्ट कर उस पर चढ़ा दिए।
शोर सुनकर बेटा महावीर (26) जाग गया और मां को बचाने के लिए दौड़ा। नाराज चौथी ने बेटे महावीर पर भी कार चढ़ा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और इसके बाद आरोपी से फरार हो गया। बेटी कंचन गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एसपी नाथ खुद मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां बेटे को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, चौथी अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसे लेकर आए दिन हो घर में विवाद करता था। कई बार उसे बेटी-बेटे ने भी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे भी वह मारपीट पर उतारू हो जाता था। बुधवार की रात आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि उसने बेटे की जान ले ली, जबकि पत्नी जिंदगी और मौत से लड़ रही है।