
रायपुर- राजधानी रायपुर में ठंड के दिनों में उठाईगिरी गिरोह सक्रीय है। बेख़ौफ़ अपराधी ने दिनदहाड़े बैंक से 4 लाख से अधिक नगदी की उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दे पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है जहां भारत कंस्ट्रक्शन,अवंति विहार के कर्मचारी प्रभात नायक ने सेल्स के पैसों को ज़मा करवाने मरीन ड्राइव स्थित केनरा बैंक पहुँचे थे।
पैसे से भरे बैग को सोफे पर रख जब प्रभात पर्ची भरने बैंक कर्मचारी के काउंटर में पहुँचे, इतने में ही नकाबपोश युवक ने सोफे पर रखे उस नगदी से भरे बैग को पार कर दिया।फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस टीम सहित साइबर की टीम मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है। शहर में अनेक स्थानों पर नाकेबंदी की गई है व चोर के आने व जाने वाले रास्ते के भी सीसीटीवी फुटेज ट्रेस किया जा रहा है।