
रायपुर। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। शव के तीन से चार दिन पुराने होने की वजह से उसमें से बदबू आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार उरला के देशी शराब भट्टी के पास लोगों ने एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश देखी। पुलिस की माने तो लाश तीन से चार दिन पुरानी थी, जिसकी वजह से बदबू आ रही थी। वहीं अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उरला पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।