रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को देर रात शक्ति नगर इलाके से बाइक लूट कर दुर्ग जिले में जाकर फिर वहां नगदी की लूट की वारदात को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर युवक को दुर्ग पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम सलमान अली उर्फ गिद्दी है. जिसे दुर्ग की पुलिस ने लूट के मामले में रायपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर आरोप है कि उसने बुधवार की रात बुलेट बाइक CG 04 MX 8055 के मालिक बब्बू गुप्ता से मारपीट करते हुए बाइक को लूट फरार हो गया था जिसकी सूचना पीड़ित ने खम्हारडीह थाना पुलिस को दी थी।
वहीं आज दोपहर 12 बजे आरोपी सलमान के साथियों ने बब्बू को शक्ति नगर जाकर बाइक वापस कर दी। देर शाम दुर्ग पुलिस जब बुलेट के मालिक बब्बू का लकेशन ट्रेस कर पहुँची तो मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद दुर्गा मैदान,सेक्टर-2 शंकर नगर से आरोपी सलमान को गिरफ़्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस मामले में जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सलमान ने गुरुवार सुबह 7 बजे युवती को चाकू दिखाकर करीब 4700 रुपयों की लूट के वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद अब आरोपी पुलिस टीम की गिरफ्त में है। इस पूरे मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस आज करेगी।