रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव का एक राजनितिक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिसमें राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलाने का है. इसका एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. इस वायरल ऑडियो में दो लोग बातचीत कर रहे हैं. इसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बोल रहा है कि उसी ने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलवाई है.
जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल को टिकट इस वजह से दी गई ताकि भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल जीत जाएं। यह ऑडियो लगभग 40 सेकंड का है। क्लिप में बोलता व्यक्ति ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई बड़ा नेता है. जिसका पार्टी में दबदबा है.
इस क्लिप में वह बोल रहा है, ‘बृजमोहन को हारते नहीं देख सकता था, बृजमोहन का एहसान उतारने के लिए मैंने कन्हैया को रायपुर से टिकट दिलवाई थी.’ इसका ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होते ही ऑडियो की जांच की मांग को लेकर कन्हैया अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति दावा करता है कि तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और पूरे लोगों के इच्छा के विपरीत जाकर कन्हैया अग्रवाल को मैंने टिकट दिलाई और इसलिए दिलाई है कि बृजमोहन अग्रवाल को हारता हुआ नहीं देख सकता. जो भी उनका कारण रहा हो. बहुत कठिनाई से बृजमोहन जी चुनाव जीत पाए हैं. पर इस तरह की हरकत निश्चित रूप से कौन कर रहा है, यह जानकारी होनी चाहिए। कौन कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, कौन हमारे प्रदेश अध्यक्ष को और तमाम नेताओं को नीचे दिखाने का प्रयास कर रहा है. क्योंकि हमको पूरी कांग्रेस पार्टी को समर्थन हमारे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव हो सब ने मिलकर के चुनाव लड़ा था.और ऐसी अवस्था में यदि कोई कहता है कि मैंने टिकट दिलाया है. तो उसकी जांच की आवश्यकता है की वह व्यक्ति किस तरह से इस बात को कह रहा है.