Uncategorized
सड़क पर हवाई फायर करने वाले आर्मी मैन को सरगुजा पुलिस ने किया गिरफ्तार…
अम्बिकापुर- बीते रात गंगापुर शराब भट्टी के पास इनोवा कार सवार एक व्यक्ति राइफल से फायरिंग कर लोगों को आतंकित कर रहा था जो संभवत शराब के नशे में था जिसकी सुचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिय तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा तथा हमराह स्टाफ के सूचना प्राप्त जगह पर जाकर रेड कार्रवाई की.
जो शराब भट्टी के पास सफेद कलर की इनोवा क्रमांक सीजी 15 सीपी 5700 में विकास कुमार यादव पिता राम विचार यादव उम्र 36 वर्ष जाति अहीर निवासी गंगापुर अंबिकापुर जो 20 कुमाऊँ रेजीमेंट अल्फा कंपनी में लांस हवलदार के पद पर देहरादून केंट में पदस्थ है. जो 315 बोर राइफल के साथ मौके पर लोगों को आतंकित करते हुए मिला.
उसके कार में 6 खाली कारतूस एवं 6 नग जिंदा कारतूस मिला जो 25/ 27 आर्म्स एक्ट के तहत का अपराध होना पाए जाने से मौके पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी से राइफल कारतूस एवं इनोवा कार को बरामद किया गया ! निश्चित ही मौके पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने से कोई गंभीर हादसा हो सकती थी!