
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होना है। उससे ठीक 10 दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने बिरगांव नगर निगम के 53 पार्षद उम्मीदवारों को 24 घंटे के भीतर जांच करवाये जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इन सभी उम्मीदवारों ने समय पर चुनावी खर्च का ऑडिट नहीं करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरगांव नगर निगम के प्रत्याशियों को 8 और 9 दिसंबर को चुनावी खर्चे का ऑडिट करवाना था। लेकिन 53 उम्मीदवारों ने ऑडिट नहीं करवाया, जिस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए सभी 53 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है।
बता दें निर्वाचन आयोग ने सभी पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव के एक-एक खर्च का हिसाब रखने सख्त निर्देश दिया हुआ है. चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी का अलग से बैंक खाता खुलवा कर खर्च की जाने वाली राशि को उस बैंक के माध्यम से ही खर्च किया जाना है. वहीं पार्षद प्रत्याशियों के खर्च को मॉनिटरिंग करने के लिए निर्वाचन आयोग ने मॉनिटरिंग टीम का गठन भी किया हुआ है. जो प्रत्याशियों के सभी खर्चो का मॉनिटरिंग करेंगे।