रायपुर। राजधानी के आरंग पुलिस और साइबर सेल ने ग्राम खपरी में 21 नवम्बर को हुए सूने मकान में चोरी जिसमे सोने-चांदी के गहने पार कर दफा हुआ चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए हुए आभूषण को भी बरामद कर लिया है. साथ ही चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी इसके पहले भी जेल की हवा खा चुका है.
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान के अनुसार 21 नवम्बर को आरोपी युवक ग्राम परसकोल निवासी टीकाराम साहू ने ग्राम खपरी निवासी दीपक साहू के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की. आलमारी में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और एक मोबाइल को चोरी कर लिया। घटना के वक्त पीड़ित और उसके घर वाले घर पर नहीं थे. पीड़ित दीपक साहू ने इसकी सूचना आरंग पुलिस को दी. आरंग पुलिस और साइबर सेल ने गांव में लगे CCTV फुटेज और आभूषण के साथ चोरी किए गए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चोर को उसके गांव परसकोल से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि चोरी की उक्त घटना को कारित करना आरोपी स्वीकार किया, जिस पर आरोपी टीकम साहू की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, 1 मोबाइल फोन, ATM कार्ड और घटना में प्रयुक्त बाइक की जुमला कीमती लगभग 3,00,000 रुपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को रायपुर न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है.