Crime : पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर आरोपी ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप
उत्तरप्रदेश। गाजीपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सादात थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो खटीक बस्ती निवासी शिवदास उर्फ डब्लू सोनकर (40) मोबाइल की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पड़ोसियों के अनुसार शिवदास की दुकान करीब एक वर्ष से बंद थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने से आए दिन पत्नी रीना सोनकर (35) से विवाद होता था। रविवार रात शिवदास सोनकर ने गला घोंटकर पत्नी रीना, पुत्र राहुल (6) और पुत्री सेजल (4) की हत्या कर दी। फिर खुद भी फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
जब सोमवार सुबह काफी देर तक घर में कोई चहलपहल नहीं सुनाई दी तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। आवाज देने के बावजूद कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो एक ही परिवार के चार लोगों का शव देख हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।