
हिमांशु पटेल\रायपुर। बाल संप्रेक्षण गृह की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहाँ से पिछले 15 दिनों में अब तक 8 आरोपी फरार हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगा। बाल संप्रेक्षण गृह एक साथ चार आरोपी फरार हुए. इसके बाद लगातार 8 आरोपी प्रबंधन को चकमा देकर फरार हो गए. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब आरोपी फरार हुए हैं. संप्रेक्षण गृह की ऐसी लापरवाही कई बार सामने आई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है.
जानकारी के अनुसार बाल संप्रेक्षण गृह से हत्या के प्रयास का आरोपी फरार हो गया है. आरोपी शेख आदिल 27 नवंबर को संप्रेक्षण गृह का रॉड मोड़कर फरार हुआ था. उसके साथ 4 और आरोपी फरार हुए थे. इस बड़ी चूक के बाद संप्रेक्षण गृह के हाउस फादर ने 7 दिन बाद शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में माना थाना पुलिस केस दर्ज कर विवेचना में जुटी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों में बाल संप्रेक्षण गृह से आरोपी शेख आदिल सहित अन्य 8 नाबालिग फरार हुए हैं, जिसमें 4 वापस आ गए हैं और 4 अब भी फरार हैं. 27 नवंबर को शेख आदिल के अलावा 4 नाबालिग वहां से फरार हुए. इसमें एक नाबालिग वापस आ गया और बाकी अब भी फरार हैं.
बता दें कि फरार आरोपी शेख आदिल को टिकरापारा थाना पुलिस हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार किया था. उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष बताया गया, इसलिए उसे माना संप्रेक्षण गृह में रखा गया था. दस्तावेज परीक्षण के दौरान आरोपी की उम्र 20 वर्ष पाई गई, जिसके बाद किशोर न्याय बोर्ड से मिले ज्ञापन के अनुसार उसे केंद्रीय जेल स्थांतरित करने का आदेश दिया गया.