
रायपुर। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव परिणाम को राज्य के सीएम भूपेश बघेल की सर्व स्वीकार्यता और भूपेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर जनता का मुहर करार दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनन्द शुक्ला ने कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी के अतिवादी चरित्र के खिलाफ भी अपना जनादेश दे दिया है। सुशील आनन्द शुक्ला ने कहा कि अधिकांश नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम और रुझान कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा है. जिससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश को जनता का भरोसा भूपेश बघेल और उनकी सरकार पर बढ़ा है।