
भिलाई। भिलाई में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे को जानलेवा हमले के मामले में दो महीने बाद पुलिस ने बेमेतरा में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले दो महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। भिलाई नगर पुलिस ने कड़ी मस्सकत कर और सायबर सेल की टीम के मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसपर कार्यवाई शुरू कर दी है.
भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 5 मार्च को हिमांशु के खिलाफ सेक्टर 01 सड़क 17 क्वाटर 03 बी निवासी मानस पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना की रात 8.30 बजे सेक्टर-6 चर्च के पीछे आरोपी हरीश यादव, हिमांशु बंजारे, के. अमन मुर्ति ने हत्या करने की नियत से रिशु गुप्ता पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे. घटना के बाद से आरोपी हिमांशु फरार था.
5 मार्च को हिमांशु के खिलाफ सेक्टर 01 सड़क 17 क्वाटर 03 बी निवासी मानस पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घटना की रात 8.30 बजे सेक्टर-6 चर्च के पीछे आरोपी हरीश यादव , हिमांशु बंजारे,के. अमन मुर्ति ने हत्या करने की नियत से रिशु गुप्ता को धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर फरार हो गए थे. तब से लेकर आरोपी हिमांशु फरार था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307, 147, 148, 149 के तहत कार्रवाई की है.