Uncategorized
खस्ताहाल सड़क के निर्माण को लेकर भाजपा ने किया चक्का जाम, पीडब्ल्यूडी ने एक हफ्ते में सुधारने का दिया आश्वासन

सूरजपुर। जिले के लटोरी में भाजपा ने खस्ताहाल सड़क के विरोध में चक्का जाम किया। चक्का जाम के दौरान पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद थे. बता दें भाजपा ने कुछ समय पूर्व अंबिकापुर बनारस मार्ग के खस्ताहाल होने पर विरोध प्रदर्शन किया था. भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बाद PWD विभाग ने कुछ दूरी तक सड़क का निर्माण कराकर काम बंद कर दिया।
लिहाजा भाजपा ने आज फिर उसी मामले को उठाते हुए लटोरी में चक्का जाम कर अंबिकापुर बनारस मार्ग को तत्काल सुधारने की मांग की है. वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग ने 1 हफ्ते के भीतर सड़क को सुधारने का आश्वासन दिया है पीडब्ल्यूडी के आश्वासन के बाद भाजपा ने अपना चक्का जाम खत्म किया।