देश-विदेशबड़ी खबर

आतंकियों की पुलवामा-2 दोहराने की साजिश नाकाम, जानिए कैसे बरामद की आईईडी से लैस कार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसे बड़े आत्मघाती हमले की एक और साजिश को नाकाम किया है। सेना ने पुलवामा के आयन गुंड इलाके से आईईडी से लैस सैंट्रो कार बरामद की। जिसे बाद में बम निष्क्रिय दस्ते ने सुरक्षित तरीके से नष्ट किया। कार में लगाई गई आईईडी का वजन 45 किलो के आसपास था। यह आईईडी से लैस कार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों ने तैयार की थी।

प्राथमिक जांच में सुरक्षाबलों ने इसमें शामिल दो आतंकियों की पहचान जाहिर की है। इनमें से एक आदिल है, जो जैश और हिज्ब दोनों के लिए काम करता है। बताया जा रहा है कि यह कार वही चला रहा था। उसके साथ कार में पाकिस्तानी आतंकी फौजी भाई भी था। वह भी जैश के लिए काम करता है। यही नहीं आईईडी तैयार करने वाले आतंकी का भी सुरक्षाबलों ने पता लगा लिया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह आईईडी पाकिस्तानी आतंकी वलीद ने तैयार की थी। ए-श्रेणी का आतंकवादी वलीद उर्फ मूसा उर्फ इदलीस घाटी में वर्ष 2015 से सक्रिय है।

हिजबुल और जैश ने मिलकर बनाया था आईईडी से लैस कारः विजय कुमार
आइजीपी विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ही हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद ने मिलकर यह आईईडी से लैस यह वाहन तैयार किया था। इस वाहन में लगी आईईडी का वजन कम से कम 40 से 45 किलोग्राम के करीब था। सुरक्षाबलों की चौकसी और समय पर उठाए गए कदमों ने बड़ी त्रासदी को टाल दिया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close