
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी थे जिन्हें उनके कार्यलय में घुस कर आतंकियो ने गोली मारी। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। इसे टारगेटेड अटैक की एक और घटना माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बडगाम जिले के चदूरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरूवार को एक सरकारी कर्मचारी, राहुल भट के चदूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय बंदूकधारी ने घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया। राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।