आलीशान जिंदगी छोड़ संन्यासी बनी यह टीवी एक्ट्रेस, सड़क पर भिक्षा मांगती आईं नजर; मिले 21 रुपये

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने अभिनय की दुनिया को छोड़ आध्यात्म की राह चुन ली है। अभिनेत्री ने चकाचौंध भरी दुनिया से दूर अपने गुरु शंभू शरण झा के मार्गदर्शन में संन्यासी जीवन को अपना लिया है। अब उन्होंने भिक्षा मांगना भी शुरू कर दिया है। संन्यासी के लिए भिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और ऐसे में नूपुर भिक्षाटन मांगने निकल पड़ी हैं, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लोगों को दिखाई है।
नूपुर अलंकार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वीडियो में नूपुर बता रही हैं कि आज उनका भिक्षाटन का पहला दिन है। संन्यास में भिक्षाटन का मतलब भीख मांगना होता है। दिन की पहली चाय उन्हें एक संन्यासी ने पिलाई, जो बिना चीनी की थी और अब उन्हें लोगों से भिक्षा मांगनी है ताकि वह अपने पूरे दिन का कोटा पूरा कर सके। वह एक कटोरे में भीख मांग रही है, जिसमें उन्हें कुछ रुपये और खाने की चीजें मिल गई हैं।
इसके अलावा नूपुर ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पहली भिक्षा लेते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में कटोरे में 21 रुपये और चाय का कप रखा हुआ है। फोटो को शेयर करते हुए नूपुर ने लिखा, ‘पहली भीख।’ नुपुर की इस पोस्ट पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। अभिनेत्री नीलू कोहली ने कमेंट कर लिखा, ‘मुझे आशा है कि आप ऐसा करके खुश हैं, क्योंकि आप इसे अपनी मर्जी से कर रही हैं। खुश रहो मेरी दोस्त। आपकी यात्रा जिस तरह से आप चाहते हैं, वैसी ही हो।’
बता दें कि नूपुर अलंकार ने 27 साल तक इंडस्ट्री में काम किया है। अभिनेत्री ने जब संन्यासी जीवन जीने का एलान किया था, तो उनके फैंस भी हैरान रह गए थे। लेकिन अभिनेत्री ने फैंस से अपना कनेक्शन नहीं तोड़ा है और वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी जानकारी देती रहती हैं। वहीं, उन्होंने अलंकार श्रीवास्तव से शादी की थी और अपनी पति की रजामंदी से संन्यास लिया है।