देश-विदेश
बड़ी खबर : पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत; कई घायल

पाकिस्तान में एक बार फिर से आत्मघाती बम ब्लास्ट हुआ है। आत्मघाती हमलावर ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को निशाना बनाया है। हमले में 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक मोटरसाइकिल को एक पुलिस ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके बाद धमाके में नौ पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किमी (100 मील) पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ। बताया जा रहा है कि ये हमला उस वक्त हुआ, जब बलूचिस्तान पुलिस के जवान ड्यूटी से लौट रहे थे। आत्मघाती हमले में 9 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद अफरातफरी का माहौल बन आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी ग्रुप ने नहीं ली है।