रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों पर लगाम कसने लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में शहर के वीआईपी क्षेत्र में लूटेरों के आतंक का मामला सामने आया है। जहां बाइक चालक को रोककर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
इस लूट के मामले में कार्रवाई करते सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन थाने में प्रार्थी शनि शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उससे मोबाइल और चार हजार रुपये लूट लिया गया था। घटना का सीसीटीवी वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें सब कुछ साफ दिख रहा।
बताया जा रहा है की घटना 20 मार्च तड़के सुबह चार बजे की है। जब बाइक सवार सुबह-सुबह तेलीबांधा से जय स्तंभ की ओर जा रहा था। इस दौरान दो गाड़ियों में आए चार बदमाशों ने घेर लिया। पीड़ित से पैसे की मांग करने लगे। नहीं देने पर बाइक सवार को गाड़ी से उतार कर मारपीट शुरू कर दी। 10 मिनट तक यह सब चलता रहा और लूटेरे मारपीट करते रहे।
बाइक चालक खुद को बचाने में लगा रहा। उसके पास रखे बदमाशों ने मोबाइल और पैसे लूट लिए। किसी तरह पीडि़त उनके चंगुल से भागकर खुद को बचाया। लूट की वारदात करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्यवाही कर रही है।