ब्रेकिंग न्यूज़
टेंडर घोटाला : आईजी कल्लूरी पहुंचे चिप्स के ऑफिस,लगातार तीसरे दिन कार्रवाई जारी
रायपुर। टेंडर घोटाला मामले में चिप्स के दफ्तर में आज लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। कार्रवाई के लिए ईओडब्ल्यू के आईजी एसआरपी कल्लूरी भी चिप्स ऑफिस पहुंचे हैं, जहां चिप्स अफसरों से पूछताछ जारी है।
बता दें कि कैग रिपोर्ट के बाद सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी ईओडब्ल्यू को सौंपी थी। एक ही कंप्यूटर से कई टैंडर भरने के मामले का खुलासा कैग ने किया था। आरोप था कि टेंडर में 4 हज़ार करोड़ की गड़बड़ी की गई है।