सूरजपुर
वकीलो के मारपीट के मामले को लेकर तहसीलदार और राजस्व कर्मी एक दिवसीय हडताल पर, वकीलो पर कार्यवाही की मांग…

सूरजपुर- सूरजपुर मे आज, रायगढ मे हुए वकीलो के द्वारा राजस्व अमले से मारपीट के मामले को लेकर जिले के तहसीलदार और राजस्व अमला एक दिवसीय हडताल मे है. जहां आज राजस्व अमले की टीम काम पर नही पहुंची.
वही, रायगढ मे हुए राजस्व अमले कि टीम पर वकीलो द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और मारपीट कि भरसक निंदा किया. जहां हड़ताली राजस्व अमले ने रायगढ कि घटना कि निंदा करते हुए वकीलो पर कार्यवाही कि मांग का ज्ञापन कलेक्टर के नाम एस डीएम को सौंपा है.