टी-20 में टीम इंडिया का विजयी आगाज, पहले मैच में श्रीलंका को 38 रन से हराया

कोलंबा। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (50) व कप्तान शिखर धवन की शानदार पारियां और भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 38 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 164 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 126 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर के अलावा दीपक चाहर ने दो बाकी सभी ने एक-एक विकेट लिए। भुवनेश्वर को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए।
अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही क्योंकि डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ गोल्डन डक हो गए। उन्हें दुष्मंथा चमीरा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्तान धवन और संजू सैमसन (27) ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे पहुंचाया। फिर तीसरे विकेट के लिए धवन और सूर्यकुमार यादव के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई।
इसके अलावा ईशान किशन नाबाद 20 और हार्दिक पांड्या ने 10 रनों का योगदान दिया। वहीं, श्रीलंका की तरफ से वनिन्दु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने 2-2 विकेट झटके। इससे पहले भारत और श्रीलंका दोनों टीमों में दो-दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती जबकि श्रीलंका की तरफ से चरित असलंका और चमिका करुणारत्ने का डेब्यू मैच था।