बीते रविवार को बीसीसीआई ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 3 अगस्त से होने वाला है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया तीन टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है ।
विश्व कप के बाद टीम इंडिया के लिए यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दौरे से महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और बुमराह को आराम दिया गया। जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों का हिस्सा बनेंगे। भारतीय टीम की टी 20 टीम में युवा खिलाड़ियों मौका मिला है।
इसमें श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे को टी 20 और वनडे टीम में जगह मिली है।खलील अहमद और नवदीप सैनी वनडे और टी 20 में दोनों शामिल हैं। इसके अलावा टी 20 टी में राहुल चाहर और दीपक चाहर को मौका मिला है।गौरतलब है कि टीम इंडिया 2019 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
जहां भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा था । विश्व कप की हार के बाद टीम इंडिया पर कई सवाल उठे हैं और अब वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम जीत दर्ज करके सभी सवालों पर विराम लगाना चाहेगी।
टेस्ट के लिए टीम इंडिया-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
वनडे टीम —
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद ,नवदीप सैनी।
टी 20 टीम —
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर , नवदीप सैनी।