नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian CrickeT team) का 2021-22 सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. टीम इंडिया जारी शेड्यूल के मुताबिक न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज,श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम से मुकाबला करेगी। इस घरेलू सीजन में नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच (2021-22 Home Season) पर चार टेस्ट, 14 टी20 इंटरनेशनल और महज तीन वनडे मैच खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आठ महीने की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर) वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी. इस बीच भारतीय टीम दिसंबर 2021 – जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं. श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा हालांकि महज 10 दिनों का होगा जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है.
बीसीसीआई(BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय इस लिए रखे हैं क्योंकि एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया में एक और विश्व कप होना है। उस बड़े आयोजन से पहले हमें पर्याप्त संख्या में मैच खेलने की जरूरत है. चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गयी है. रोटेशन नीति के तहत सीमित ओवरों के 17 मैचों के स्थल का चयन किया गया है जिसमें जयपुर, रांची, लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली को मेजबानी का मौका मिलेगा.
देखें टीम इंडिया का घरेलू शेड्यूल
न्यूजीलैंड के खिलाफ
17 नवंबर: पहला टी20 मैच (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)
वेस्टइंडीज के खिलाफ
6 फरवरी: पहला एकदिवसीय (अहमदाबाद)
9 फरवरी: दूसरा एकदिवसीय (जयपुर)
12 फरवरी: तीसरा एकदिवसीय (कोलकाता)
15 फरवरी: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (कटक)
18 फरवरी: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (विजाग)
21 फरवरी: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (त्रिवेंद्रम)
श्रीलंका के खिलाफ:
25 फरवरी से एक मार्च: पहला टेस्ट (बेंगलुरु)
5 से 9 मार्च : दूसरा टेस्ट (मोहाली)
13 मार्च: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (मोहाली)
15 मार्च: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (धर्मशाला)
18 मार्च: तीसरा टी20 मैच (लखनऊ)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ:
9 जून: पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (चेन्नई)
12 जून: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (बेंगलुरु)
14 जून: तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (नागपुर)
17 जून : चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय (राजकोट)
19 जून: पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय (दिल्ली)।