TATA MOTORS ने लॉन्च किया Nexon EV का नया वर्जन Tata Nexon EV Max, सिंगल चार्ज पर चलेगी 437 किलोमीटर, जानिए और क्या है खास फीचर्स
TATA MOTORS ने आज बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV का नया वर्जन Tata Nexon EV Max लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है और पहले की तुलना में इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Nexon EV Max को बाजार में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके बेस मॉडल को 17.74 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. जबकि टॉप मॉडल की 19.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. Tata Nexon EV Max दो वैरिएंट्स – XZ+ and XZ+ LUX में लॉन्च की गई है. पुराने मॉडल की तुलना में Tata Nexon EV Max लगभग 3.20 लाख रुपये महंगी है. इस एसयूवी को तीन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जिसमें इंटेन्सी-टील (नेक्सॉन ईवी मैक्स के लिए एक्सक्लूसिव), डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट जैसे कलर शामिल हैं. ड्यूल टोन बॉडी कलर पूरे मॉडल लाइनअप में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है
Tata Nexon EV Max में उपयोग की गई बैटरी को चार्ज होने में 6.5 घंटे का समय लगता है. इसमें चार्जिंग के लिए दो विकल्प दिए गए है, स्टैंडर्ड 3.3kWh चार्जर और 7.2kWh एसी फास्ट चार्जर. फास्ट चार्जर का इस्तेमाल आप घर या दफ्तर में कहीं भी कर सकते हैं. खास बात है कि Nexon EV Max की बैटरी पैक को किसी भी 50 kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि 3.3kWh चार्जर के जरिए 15 से 16 घंटे में और 7.2kWh AC फास्ट चार्जर के जरिए 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.