टारगेटेड किलिंग : कश्मीर में आतंकियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकियों ने इस बार जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल को अपना निशाना बनाया है। आतंकियों ने कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद दर पर उनके घर में घुसकर हमला किया है। कांस्टेबल को घायल हालत में पास के अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना कश्मीर कारलपोरा गांव की है।
इस घटना को लेकर कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि घायल पुलिस कर्मियों ने दम तोड़ दिया और वीरगति को प्राप्त हुए। हम शहीद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस महत्वपूर्ण समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों का पता लगाने के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सभी संभावित जगहों सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले पुलवामा में एक प्रवासी मजदूर की भी टारगेटेड किलिंग के तहत हत्या कर दी गई थी।