पुलिस ने घेराबंदी कर समाजसेविका को घर में सेक्स रैकेट चलाते पकड़ा, 4 लड़कियों समेत 10 लोग गिरफ्तार..

मध्यप्रदेश के सीहोर में कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात एक मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके पर 4 लड़कियां, 3 ग्राहक,ड्राइवर, महिला मैनेजर और संचालिका को गिरफ्तार किया है। मौके से 28 हजार 710 रुपए भी जब्त किए हैं।
मिली जानकारी अनुसार, शहर के बस स्टैंड के पीछे पुलिस को सेक्स रैकेट संचालित होने की खबर मिली थी। पुलिस ने जिसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ छापेमारी कार्रवाई की। जब मकान में रेड की तो वहां तीन कमरों में टीवी, नशे और अय्याशी के सारे इंतजाम मिले।
बता दें कि सीहोर के बस स्टैंड के पास शिवसेना की महिला नेता के मकान में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। सभी लड़कियां भोपाल की हैं।
सीहोर बस स्टैंड स्थिति एक कच्चे मकान में जहाँ पुलिस ने घेराबंदी करके रंगे हाथों सेक्स रैकेट के बड़े कारोबार को चलते हुए पकड़ा है.यह हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से संपर्क करता था. आरोपी महिला का नाम अनुपमा तिवारी है जो सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को समाजसेवी और शिवसेना की महिला प्रदेश प्रमुख लिखे हुए है।
आपको बता दें कि अनुपमा 2015 में शिवसेना के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुकी है। साथ ही वो कई मंचों से सम्मानित भी हो चुकी है। वह मध्यप्रदेश शिवसेना गोजन कल्याण संघ की प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुकी है।