‘लो अब कर लो शादी…’, सुसाइड नोट लिख युवती ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश। लखनऊ में एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले युवती कथित रूप से एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गई है। इस नोट में लिखा है कि ‘बाय-बाय फैमिली मेंबर। लो अब कर लो शादी। मैं न शादी करना चाहती हूं और न ही जीना चाहती हूं।’ अब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना इलाके की रहने वाली एक युवती अपने भैया-भाभी के साथ रह रही थी। मां की मौत के बाद युवती का परिवार कानपुर रोड पर बनी एलडीए कॉलोनी के एक मकान में किराए पर रहने लगे थे। घर के पास ही उसके बड़े भाई-भाभी दूसरे मकान में रहते थे। बताया गया कि घटना के दिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उस सामने फंदे पर लटकता हुआ युवती का शव मिला।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिससे पता चला कि युवती शादी नहीं करना चाहती थी। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।