
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरा होने पर पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ में भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एक तरफ तो राजभवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित है जहां राज्यपाल समेत विशिष्ट लोग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की सौवीं कड़ी को सुनेंगे। वहीं बीजेपी ने प्रदेश के सभी विधानसभा में सभी बुथ पर सौ-सौ लोगों की संख्या में कार्यक्रम सुनने-सुनाने का कार्यक्रम बनाया है।
राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार के सभी मंत्रियों से भी मन की बात कार्यक्रम की सौवीं कड़ी सुनने का आग्रह किया है। धरम लाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण जब मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि मन की बात देश के जन-जन के मन की बात का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश के जन-जन के मन की बात तो करते ही हैं देश के चहुंमुखी विकास के लिए देशभर में उत्प्रेरणा और मार्गदर्शन का भी काम करते हैं।