नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सीएम भूपेश को लिखा पत्र, पढ़िए क्या है चिट्ठी

रायपुर। जेईई और नीट मेन को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़ी तकरार के बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। कौशिक ने बारिश-बाढ़ की वजह से आवागमन की दिक्कतों के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के परीक्षार्थियों के लिए वाहन की व्यवस्था करने की अपील की है।
धरमलाल कौशिक ने पत्र में लिखा कि जेईई परीक्षा में बस्तर व सरगुजा संभाग के बच्चों को रायपुर संभाग व बिलासपुर में आकर परीक्षा देना होता है। अभी बारिश व बाढ़ की स्थिति के कारण दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के लिए वाहन की सुविधा नहीं हो पा रही है। साथ ही कोराना काल में वाहन न चलने के कारण भी विद्यार्थियो को रायपुर संभाग में अपने केंद्र में आने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा।
कौशिक ने कहा कि प्रदेश के भविष्य हमारे युवाओं की समस्या को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि बस्तर संभाग से इन बच्चों को लाने के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था कराए जाने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में सहूलियत हो।