
दुर्ग। भिलाई के सुपेला गदा चौक स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को हटाने मंगलवार को लेकर एक बार फिर युवा शक्ति संगठन का प्रदर्शन देखने को मिला। संगठन ने आज भिलाई तीन स्थित सीएम निवास तक पदयात्रा निकालने की तैयारी की थी लेकिन प्रशासन ने इन्हें सड़क पर ही रोक लिया। इसके बाद प्रर्दशन कारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान तहसीलदार क्षमा यदु सीएसपी कौशलेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे। संगठन के लोगों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार क्षमा यदु को सौंपा।
भिलाई के सुपेला शराब भट्टी हटाने को लेकर लगातार अनेकों संगठनों द्वारा किया जा रहा है विरोध,वही तहसीलदार क्षमा यदु ने ज्ञापन रिसीव कर शराब की दुकान को हटाने के संबंध में कलेक्टर से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान युवा शक्ति संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आपको बता दें कि सुपेला गदा चौक स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध लंबे समय से किया जा रहा है। युवा शक्ति संगठन द्वारा इसके लिए पहले भी विरोध प्रदर्शन किया गया था। संगठन की मांग है कि यहां से शराब की दुकानों को हटाकर अन्यत्र कहीं शिफ्ट किया जाए। संगठन के लोगों का कहना है कि उक्त शराब की दुकान के कारण आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।
युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन एवं संरक्षक शारदा गुप्ता ने बताया कि गदा चौक सुपेला मुख्य मार्ग में देशी व अंग्रेजी शराब दुकान संचालित हो रही है जिसके कारण कई बार शराबी आपस में ही लड़ते झगड़ते रहते हैं। एक माह के भीतर कई घटनाएं हो चुकी हैं। सुपेला गदा चौक स्थित दोनों शराब भट्टी को हटाने को लेकर जिला प्रशासन, नगर प्रशासन व आबकारी विभाग व सीएम भूपेश बघेल को अवगत कराया गया। लेकिन अब तक इसे हटाया नहीं गया। इसके बाद पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और इन्हें यहीं रोक लिया गया। प्रदर्शकारियों से ज्ञापन लिया और इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।