न्यूड फोटोशूट और वीडियोग्राफी के मामले में फंसीं Poonam Pandey, चार्जशीट हुई फाइल

गोवा। न्यूड फोटोशूट और वीडियोग्राफी के मामले में मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे और उनके एक्स-हस्बैंड सैम बॉम्बे के खिलाफ गोवा के काणकोण पुलिस स्टेशन में चार्जशीट दाखिल की गई है। जुडीशियल मेजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास, काणकोण के सामने यह चार्जशीट पेश की गई है, जिसमें कहा गया है कि पूनम पांडे ने साल 2020 में गोवा के चपोली डैम के पास न्यूड फोटोशूट कराया था।
गौरतलब है कि पूनम पांडे अपने पति सैम के साथ साल 2020 में कानकोना घूमने पहुंची थी। जहां पूनम पांडे पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक जगह पर गलत तरीके से वीडियो शूट कराई। साथ ही डांस भी किया जिस वजह से कुछ लोगों को परेशानी हुई। इतना ही नहीं, पूनम पांडे ने उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया जो बाद में वायरल हो गई। नाराज स्थानीय लोगों ने पूनम के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आईं पूनम पांडे अपना एक प्राइवेट ऐप चलाती हैं जिसमें वे अपनी न्यूज वीडियो और फोटो शेयर करती हैं। इस ऐप को सब्सक्राइब करना होता है जिसके लिए अलग-अलग हिसाब से चार्ज भी लिए जाते हैं। इसी के लिए पूनम पांडे वीडियो शूट कर रही थीं। पूनम पांडे पहले से ही टॉपलेस होने की वजह से विवादों में घिरी रही हैं। पूनम पांडे ने नशा फिल्म से बॉलीवुड से डेब्यू भी किया था।