
रायपुर। राजधानी रायपुर में वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग करने का इच्छा रखने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। शहर के चंगोराभाटा रिंग रोड नंबर 1 में स्थित ताम्रकार जीम में दिनांक 15 से 30 जून तक निशुल्क वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग की कोचिंग दी जाएगी।
ताम्रकार जीम के कोच माणिक ताम्रकार ने बताया कि कोचिंग में वही बालक-बालिका शामिल होंगे जो 15 वर्ष से नीचे के होंगे ट्रेनिंग सुबह 8 से 9 और शाम 7 से 8 बजे दिया जाएगा। बालक-बालिका को कोचिंग देने के लिए रायपुर शहर के अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट वेट लिफ्टर रूस्तम सारंग और अजय दीप सारंग समय समय पर ताम्रकार जीम में आकर उनके द्वारा कोचिंग भी दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्धाटन 15 जून को बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल और डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड रविन्द्र मिश्रा करेंगे। 30 जून के बाद इन प्रशिक्षण प्राप्त बालक-बालिका की प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा। जिसकी तिथि आगामी सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी।