
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी है. वहीं शनिवार की देर शाम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ विधायक शैलेश पाण्डेय भी दिल्ली गए हैं।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर से दिल्ली दौड़ को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दिल्ली आना-जाना तो होता ही रहता है। समय-समय पर लगा ही रहेगा। वैसे ही ये एक और यात्रा है। दिल्ली पर आलाकमान से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा अगर लोग रहे मिलेंगे…. मैने पुनिया जी को फोन लगाया था…उन्होंने भी बताया मैं बाहर हूँ.. और पता नहीं कौन-कौन रहेंगे। कल रविवार है तो आमतौर पर कोई मिलते नहीं है। मैं एक या दो दिन के लिए जा रहा हूँ। उस बीच यदि किसी से मुलाकात हो सके तो जरूर करेंगे।