IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत 14 सदस्यों का हुआ चुनाव, इनको मिली जगह..

रायपुर- छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन के नए अध्यक्ष मनोज पिंगुआ होंगे. एसोसिएशन की बैठक में उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष चुन लिया गया है. वर्तमान में श्री पिंगुआ उद्योद और वाणिज्य तथा सार्वजानिक उपक्रम, वन विभाग सहित कई विभागों के प्रमुख सचिव और दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के आवासीय आयुक्त है.
मनोज पिंगुआ के साथ 14 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति भी घोषित की गयी है जो इस प्रकार है……
आईए एस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की घोषणा….
अध्यक्ष
श्री मनोज कु.पिंगुआ
उपाध्यक्ष
मिस रीता शांडिल्य
सचिव
श्री आर प्रसन्ना
संयुक्त सचिव
श्री धनंजय देवांगन
श्री तंबोली अय्यज फकीरभाई
कोषाध्यक्ष
श्रीमती शारदा वर्मा
सांस्कृतिक सचिव
श्री हिम शिखर गुप्ता
खेल सचिव
श्री के.सी. देवसेनापति
कार्यकारी सदस्य..
श्री निरंजन दासो
श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले
श्री अंबालागन पी.
श्री अंकित आनंद
श्री नीरज कुमार बंसोड़
श्री कार्तिकेय गोयल