
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति–पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक दंपति के शव को कब्जे में ले लिया है। आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना डिण्डो पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत हुई है।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदला के रहने वाला महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने ससुराल ग्राम पंचायत चुनाथपुर से लौट रहा था। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे खुटरा पारा के पास तेज रफ्तार निजी बस के ड्राइवर ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी बस के पहिए के नीचे आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।