कुत्तों ने 7 महीने के बच्चे पर किया हमला, अस्पताल में मासूम की मौत

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में कुत्तों के हमले में सात माह के एक मासूम की मौत हो गई। कुत्ते ने मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल बच्चा सेक्टर-110 के यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती था, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर सेक्टर 39 की पुलिस सोसायटी पहुंची। इस घटना को लेकर लोगों में रोष है।
जानकारी के मुताबिक, निवासियों ने बताया कि सोसायटी के अंदर आरडी स्कूल के साथ में सड़क का निर्माण चल रहा है। वहां बच्चे की मां और पिता काम कर रहे थे। पास में ही बच्चा था। उसी समय कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे के पेट में गहरा जख्म हुआ। आनन-फानन में काम करा रहे ठेकेदार वीरेंद्र ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इमरजेंसी में इलाज शुरू किया। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।
आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ डॉग लवर्स कुत्तों को जहां तहां खाना डालते हैं, जबकि सोसायटी में फीडिंग पॉइंट बनाया गया है। इस सोसायटी में पहले भी कुत्तों के हमले की खबरें आ चुकी हैं।