
बिलासपुर। बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मार्केटिंग का काम करता था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम सकेती निवासी संतोष निषाद का बेटा संदीप निषाद (21) कम्प्यूटर एजुकेशन में फील्ड मार्केटिंग का काम करता था। संदीप गुरुवार की सुबह अपनी बाइक में सवार होकर ऑफिस के काम से मस्तूरी तरफ गया था। वहां से काम निपटाने के बाद वह बिलासपुर लौट रहा था। वह मस्तूरी के नेशनल हाइवे से लौटते हुए दर्रीघाट के पास पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी बाइक नियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे में युवक बाइक समेत 10 फीट ऊपर उछल गया और बाइक से दूर जा गिरा। हादसे में संदीप के सिर में गंभीर चोंटें आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी तोरवा पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके घरवालों को सूचना दी। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।