महिला यात्री पर पेशाब करने वाला TTE बर्खास्त, रेल मंत्री ने कहा- जीरो टॉलरेंस

नई दिल्ली। ट्रेन में महिला यात्री पर पेशान करने वाले टीटीई के खिलाफ रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया है। लखनऊ में अकाल तख्त एक्सप्रेस में रविवार देर रात शराब के नशे में एक महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोप में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी टीटीई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
आरोपी टिकट परीक्षक (TTE) की पहचान मुन्ना कुमार के रूप में हुई, जिसे घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी पर आईपीसी की धारा 354-ए, 352 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय कुमार ड्यूटी पर नहीं थे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया कड़ा ऐतराज
इस घटना की खबरें मीडिया में प्रसारित होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कड़ा ऐतराज जताया और ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि आरोपी टीटीई को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है और जीरो टालरेंस दिखाते हुए आरोपी टीटीई को नौकरी से निकाल दिया है।
Zero tolerance. Removal from service with immediate effect. https://t.co/NPqUXFtVbY pic.twitter.com/nXRn9JpPUx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 14, 2023