पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्यवाही ख़त्म,33 लाख सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी ने किया जप्त

सोमवार को (ED) परिवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश में 14 ठिकानो पर दबिश दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल से लगभग 10 घंटे की पूछतांछ ED के द्वारा किया गया। बताया जा रहा है शराब घोटाले से जुड़े मामले पर ED के टीम पूछतांछ के लिए पहुंची हुई थी। जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED की छापे की खबर कांग्रेस के नेताओ को लगी वैसे ही कांग्रेस के तमाम नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पहुंच गए और ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे हलाकि पूर्व मुख्यमंत्री से लगभग 10 घंटे के पूंछताछ के बाद परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियो ने के घर से करीबन 33 लाख रूपये कैश के तौर पर जप्ती किया है साथ ही कुछ पेनड्राइव और दस्तावेज भी अपने साथ ले गए हैं।
वही इस कार्यवाही के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा की…ED घर से चली गई है.मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं…
1. मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव
2. डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषाक सिंह की सेल कंपनी के कागज
3. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा
मुख्य बात यह है कि ED के अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए हैं.