Uncategorized
BREAKING : ऑडियो वायरल होते ही TI पर हुई कार्रवाई, किया गया निलंबित…

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से रेप पीड़िता का सिटी कोतवाली के थानेदार से ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें मामले को रफादफा करने की बात थाना प्रभारी के द्वारा कहा जा रहा है. इस ऑडियो के वायरल होते थानेदार पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली ने की है.READ MORE: AUDIO VIRAL : रेप पीड़िता से केस रफादफा करने के मामले का ऑडियो वायरल, थानेदार ने पीड़िता से कहा- पैसे ले लो…
देखिये आदेश-