चुनावछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
नगर पंचायत कोंटा में कांग्रेस की ऐतहासिक जीत, 14 सीटो पर हासिल की एकतरफा जीत…

सुकमा- नगर पंचायत कोंटा में कांग्रेस ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 15 वार्ड में से 14 सीट पर एकतरफा जीत दर्ज की है। जीते प्रत्याशियों ने कहा की जीत का श्रेय राज्य के सीएम भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री कवासी लकमा को है।