
रायपुर। राजधानी में मिर्च पावडर डालकर नगदी रकम लूटने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपियान दिनांक 04.01.2022 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पुरैना पास प्रार्थी के उपर मिर्च पावडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिये थे। जिसमें पुलिस ने पूरे घटना का मास्टर माइंडआरोपी महेश नायक को धरदबोचा है।
जानकारी के अनुसार आरोपी महेश नायक प्रार्थी से परिचित है। आरोपी महेश नायक प्रार्थी के ऑफिस स्थित काम्पलेक्स में दूसरी जगह काम करता है। आरोपी महेश नायक को प्रार्थी द्वारा रकम ले जाने संबंधी जानकारी रहती थीं। आरोपियों को सायबर सेल एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम 6,500/- रूपए, बैग एवं प्रार्थी का आधार कार्ड जब्त किया है। न्यू राजेन्द्र नगर थाना में आरोपियों के विरूद्ध थाना में अपराध क्रमांक 05/22 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मन्नू भाई पटेल ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पुरैना न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है तथा पीडी इन्डस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड होटल लालबाग में कैशियर के पद पर कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 04.01.2022 को करीबन शाम 00ः06 बजे आॅफिस बंद होने के बाद अपने स्कूटी से अपने घर जाने हेतु निकला था तथा हनुमान मंदिर के पीछे शमशान घाट रोड पुरैना पास पहुंचा था। इसी दौरान प्रार्थी के वाहन के पीछे से एक मोटर सायकल अचानक से गुजरा और उसमें सवार लड़के प्रार्थी के ऊपर मिर्ची पावडर डाल दिए, जिस पर प्रार्थी अपनी स्कूटी रोक कर हाथ साफ करने लगा उसी समय मोटर सायकल से उतरकर दो लडके प्रार्थी के पास आकर उसके हाथ में रखें बैग जिसमें नगदी रकम 27,000 रूपये, आॅफिस की चाबी, कैश बुक का पन्ना एवं बैंक का पास बुक था को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 05/22 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को धर दबोचा है। वहींघटना में संलिप्त एक आरोपी कृष्णा फरार है, जिसकी पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही की जाकर गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. महेश नायक पिता दयालू नायक उम्र 26 साल निवासी उड़िया बस्ती पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. रोशन जाल पिता लेबनो जाल उम्र 21 साल निवासी उड़िया बस्ती पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
03. गोकुल जाल पिता प्रदीप जाल उम्र 19 साल निवासी इन्द्रात्मानगर पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।