कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने डीओ के यहाँ एसीबी के छापे का किया स्वागत, कहा 1000 करोड़ रू की अवैध उगाही कर रहे आला अधिकारी…

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने ने एक वीडियो जारी कर बताया की बिलासपुर के डीओ के यहाँ एसीबी के छापे का स्वागत किया, विकास तिवारी ने बताया प्राइवेट स्कूलों के संचालकों और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मिली भगत से हर वर्ष प्रदेश में 1000 करोड़ रू की अवैध उगाही की जा रही है,और आरटीई और महँगे फ़ीस से हो रही है हज़ारो करोड़ों की अवैध उगाही जिससे लाखों पालक और छात्र परेशान है, साथ ही ज़िला शिक्षा अधिकारी छोटी मछली है असल वसूली का मुख्यालय लोक शिक्षण संचानालय है, विकास तिवारी ने कहा की एसीबी की टीम को लोक शिक्षण संचानालय के केबीसी नामक अधिकारियों के गिरोह से कड़ी पूछताछ करनी चाहिये, और तो और मेरे द्वारा डीईओ बिलासपुर में संचालित प्रदेश के सबसे बड़े स्कूल समूह की लिखित शिकायत की थी जिस पर जाँच नहीं की जा रही है
कुछ घंटो की बारिश से दरिया बना रायपुर..