
दुर्ग। प्रदेश में गुंडागर्दी और लूटपाट का मामला दिनों-दिन बढ़ते जा रहा है. जिले में एक और ऐसी घटना सामने आई है. जहां चार आरोपियों ने मामूली से विवाद पर सीनियर पत्रकार पर चाकू से हमला कर दिया. उससे पहले चाकू की नोक पर लोगों से लूटपाट कर रहे थे. पुलिस से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे अनीश साहू से भी चाकू की नोंक पर मोबाइल लूट लिया था. आरोपी रविवार की रात आकाशगंगा इलाके में रेलवे क्रासिंग के पास लूट की घटना करने के बाद टोपी खरीद रहे थे. टोपी के रेट को लेकर उनका दुकानदार से विवाद हुआ. वहां मीडियाकर्मी अशोक पंडा भी पहुंचे. आरोपियों ने उनसे विवाद हुआ.
इसके बाद आरोपियों ने पंडा पर चाकू से हमला कर दिया. अशोक पंडा सुपेला के रहने वाले सीनियर पत्रकार हैं. आरोपियों ने छावनी इलाके में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे अनीश साहू से आरोपियों ने मोबाइल लूट लिया, पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग सहित थानू यादव, विजय मारकण्डे और अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी कैम्प-1 के रहने वाले हैं.