दंतेवाड़ाः मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार व आईईडी बरामद

दंतेवाडा। कोरोना संक्रमण के बीच जिले में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। घटना के बाद सर्चिंग में दो भरमार बंदूक, दो किलो आईईडी, वायर, 4 पिट्ठू और नक्सली साहित्य बरामद हुई है। ये पूरा मामला गीदम थाना क्षेत्र के नदी पार मुस्तलनार का है। इससे पहले भी यहां नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है।
दंतेवाडा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली कमांडर मलेश के दलम के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। इसमें और भी नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस ने दावा किया। मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। गौरतबल है कि छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस ने गुरुवार को दो नक्सलियों को मार गिराया था। घटना मानपुर ब्लॉक के उस पार महाराष्ट्र के सांवरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरचुल व बोधनखेड़ा की है।