रायपुर में नाबालिग को चाकू मारकर हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार…जानिए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच शहर के टिकरापारा इलाके में बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के की हत्या कर दी। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार बोरियाकला की एक कॉलोनी में आरोपियों ने 17 साल के राहुल तांडी नाम के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने लड़के को लहुलूहान पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने नाबालिग की मौत की पुष्टि की। मामले में पुलिस तत्पतरा दिखाते हुए एक आरोपी को दबोचा है। वहीं 2 और आरोपी फरार है। दोनों की पहचान कर उसकी तलाशी तेज कर दी। प्रारंभिक जांच में नाबालिग के हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।