अरविन्द केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, ED ने कोर्ट में की शिकायत

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन जारी न करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में नई शिकायत दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताजा शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक द्वारा समन संख्या 4 से 8 का सम्मान नहीं करने से संबंधित है। एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा की अदालत ने मास्टर की सुनवाई गुरुवार को तय की है।
ईडी ने पहले एक स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में केजरीवाल को जारी किए गए पहले तीन समन में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी। कोर्ट ने इस मामले को 16 मार्च को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। 55 वर्षीय केजरीवाल ने ईडी के इन सभी आठ समन को “अवैध” बताया था और पिछली बार संघीय एजेंसी को सूचित किया था कि उनसे 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक के जरिए पूछताछ की जा सकती है। ईडी ने आईपीसी की धारा 174 (लोक सेवक के आदेश का पालन न करना) के तहत ताजा शिकायत दर्ज की है, जिसे पीएमएलए की धारा 63 (4) के साथ पढ़ा जाता है, जो कुछ अन्य के अलावा “जानबूझकर किसी भी निर्देश की अवज्ञा करने वाले व्यक्ति” के बारे में बात करती है। कानून की धाराएँ.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा का सत्याग्रह आंदोलन…