
जम्मू एंड कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की वापसी के प्रस्ताव पर में पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हो गयी, सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा और धक्कामुक्की की। सदन में इस हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही पहले तो 20 मिनट फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल, लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया। बैनर पर लिखा था, ‘हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया। और विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
भाजपा विधायकों के विरोध का सिलसिला यहीं नहीं थमा। वे सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इस दौरान सज्जाद लोन और वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ अन्य विधायक शेख के समर्थन में भाजपा विधायकों से भिड़ गए।
दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। मार्शलों ने आर एस पठानिया सहित कई भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाला दिया। इस धक्कामुक्की में 3 विधायक घायल हो गए । हालांकि इसके बाद भी भाजपा विधायक “विशेष दर्जा प्रस्ताव वापस लो” के नारे लगाते रहे। इस पर स्पीकर ने कहा कि, “यह विधानसभा है,मछली बाजार नहीं है।”
गौरतलब है 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुछेद 370 और 35ए को रद्द कर दिया था, इसके बाद कल बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने राज्य के स्पेशल स्टेटस (अनुच्छेद 370) को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव को पास कर दिया। जिसपर भाजपा ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह कर रही है और कहा कि कोई भी विधानसभा अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस नहीं ला सकती।
धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस के खिलाफ क्या बोल गए महामंत्री संजय श्रीवास्तव